लखनऊ, 13 जुलाई 2025:
देश के रक्षामंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने अपने दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन रविवार सुबह कालीदास मार्ग स्थित आवास पर व्यापारियों और समाजसेवियों से मुलाकात की। इस दौरान शहर के प्रमुख व्यापारियों ने बाजारों से जुड़ी समस्याओं और प्रस्तावित बिजली दर वृद्धि का मुद्दा उठाया। मुलाकात के दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं।
बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को बताया अनुचित
उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी और महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने बिजली दरों में संभावित वृद्धि पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्यापार की स्थिति बेहद खराब है। ऐसे समय में बिजली दरों में वृद्धि अनुचित होगी, जिससे व्यापारियों में असंतोष फैलेगा।
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और पार्किंग की सुविधाएं बढ़ाने की अपील
व्यापारियों ने बाजारों में जर्जर सड़कों और बिजली के तारों के मकड़जाल की समस्या को भी उठाया। अमीनाबाद और प्रताप मार्केट की सड़कों की दुर्दशा पर ध्यान देने की मांग की गई। साथ ही, व्यापारियों ने बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार और पार्किंग की सुविधाएं बढ़ाने की भी अपील की।
व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन की मांग
व्यापारियों ने एक व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग रखी, जिससे व्यापारिक अपनी समस्याएं सीधे सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच सकें। उन्होंने आग्रह किया कि इस बोर्ड में राजनीतिक प्रभाव से दूर, ईमानदार व्यापारी प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
बेसमेंट दुकानों को करें नियमित
व्यापारियों ने सरकार के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें मकानों में दुकानों को वैध किया गया है। इसी क्रम में उन्होंने बाजारों में पहले से बने बेसमेंट और दुकानों को भी नियमित करने की मांग की।
ऑनलाइन व्यापार से चुनौती और जीएसटी सरलीकरण की मांग
व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन कारोबार के कारण पारंपरिक बाजारों से ग्राहक दूर होते जा रहे हैं। ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्याएं भी ग्राहकों को बाजार से विमुख कर रही हैं। उन्होंने बाजारों के कायाकल्प और जीएसटी सरलीकरण की मांग की ताकि छोटे व्यापारियों को राहत मिल सके।
मुलाकात में अशोक मोतियानी और अनिल बजाज के साथ रत्न मेघानी, प्रभु जालान, श्याम कृषनानी, पुनीत लालचंदानी, सुशील गुरनानी, संजय जसवानी सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने रक्षामंत्री का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।
व्यापारियों से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह राजाजीपुरम में व्यापारी नेता संदीप बंसल से मिले। इसके बाद वे ऐशबाग स्थित वरिष्ठ समाजसेवी विद्यासागर गुप्ता के आवास पर पहुंचे और उनके सामाजिक योगदान पर चर्चा की। दोपहर में रक्षामंत्री ने नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।