CrimeUttar Pradesh

अमेठी में कलह बनी काल : नशे में पति ने पत्नी को पीटकर मार डाला, 5 बच्चों के सिर से उठा मां का साया

आदित्य मिश्र

अमेठी, 15 जुलाई 2025:

यूपी के अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र के पूरे नजरअली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मामूली विवाद के बाद नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रेमलता के रूप में हुई है, जिनके पांच मासूम बच्चे अब मां की ममता से वंचित हो गए हैं।

The Ho Halla को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे राजकुमार गौतम का अपनी पत्नी प्रेमलता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने रात को शराब पी रखी थी। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि राजकुमार ने डंडों से प्रेमलता की बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बाजार शुकुल थाना प्रभारी अभिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच शराब के नशे में हुए विवाद का है, जिसके दौरान पिटाई में पत्नी की मौत हो गई। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपी राजकुमार की बहन ने बताया कि उसका भाई अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहता था। देर रात दोनों ने शराब पी, जिसके बाद झगड़ा हुआ और उसकी भाभी की मौत हो गई। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। प्रेमलता की मौत के बाद अमन, रमन, आरजू, कामिनी और सोमनी नामक पांच बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button