
मुंबई | 26 जुलाई 2025
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच एक नया विवाद तब खड़ा हो गया जब एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने दावा किया कि महायुति सरकार के कई मंत्री फोन टैपिंग के डर से अपने मोबाइल बंद कर चुके हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की चर्चा जोरों पर है।
रोहित पवार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि कुछ मंत्रियों के नंबर फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं और अफवाह है कि उन्होंने जासूसी के डर से फोन बंद कर दिए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह मामला सच है या केवल राजनीतिक कानाफूसी।
पवार का बयान उस वक्त आया जब शिवसेना (यूबीटी) ने संकेत दिए कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की तैयारी है और 5 से 6 मंत्रियों की बर्खास्तगी भी हो सकती है। पवार ने कहा कि जिस तरह कुछ मंत्री फोन से दूरी बना रहे हैं, उससे सवाल उठना लाज़मी है।
उधर, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी पर भी आरोप लगाना सभी का अधिकार है, लेकिन बिना प्रमाण के आरोप लगाना उचित नहीं है। उन्होंने रोहित पवार से इस दावे के सबूत देने की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच दिल्ली में एक अहम बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जिन मंत्रियों का प्रदर्शन पिछले छह महीनों में असंतोषजनक रहा है, उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया जाएगा। चर्चा है कि आठ मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से सस्पेंस और अस्थिरता की स्थिति पैदा कर दी है। अब सबकी नजर आने वाले दिनों में होने वाले संभावित फेरबदल और राजनीतिक समीकरणों पर टिकी है।