अंशुल मौर्य
वाराणसी, 5 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में पुलिस ने चितईपुर थाना क्षेत्र में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। इस कार्रवाई में 8 लड़कियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जबकि एक स्पा संचालक भी हिरासत में लिया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री के साथ बीयर की बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने संचालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्लान बनाकर पुलिस की टीम ने मारा छापा, स्पेशल सर्विस के ऑफर से हुआ खुलासा
चितईपुर थाना क्षेत्र में काफी दिन से स्पा सेंटर में में संदिग्ध गतिविधियों की खबर पुलिस को मिल रही थी। इसी के बाद डीसीपी क्राइम टी. श्रवण के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की 15 सदस्यीय टीम ने चतुराई से ऑपरेशन को अंजाम दिया। सादे कपड़ों में सिपाही ग्राहक बनकर स्पा सेंटरों में पहुंचे और मसाज के दौरान “स्पेशल सर्विस” का ऑफर मिलने पर रैकेट की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस फोर्स ने दोनों सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। तलाशी में कमरों से आपत्तिजनक सामग्री और व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
बैंक खातों की जांच कर कुर्क होगी सम्पत्ति
स्पा सेंटर के संचालकों के बैंक खातों की जांच की जा रही है। उनकी अवैध कमाई की संपत्ति कुर्क की जाएगी और खाते फ्रीज किए जाएंगे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इस रैकेट के तार अन्य शहरों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि हाल ही में गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को एक हफ्ते पहले मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद से दोनों स्पा सेंटरों पर नजर रखी जा रही थी। पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। डीसीपी ने कहा,
18 जुलाई को कैंट इलाके में भी पकड़ा गया था रैकेट
यह पहला मौका नहीं है जब वाराणसी में इस तरह का रैकेट पकड़ा गया हो। बीते 18 जुलाई को कैंट इलाके में भी एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जहां वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए ग्राहकों को लुभाया जाता था। उस छापे में 3 युवतियां और 2 युवक पकड़े गए थे, जबकि 2 लोग फरार हो गए थे।