अनमोल शर्मा
मेरठ, 18 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में करनाल हाईवे स्थित भुनी टोल प्लाजा पर रविवार रात हंगामा खड़ा हो गया। छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर जा रहे आर्मी के जवान से टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। टोलकर्मी इस कदर तैश में आए कि उसे बांधकर लाठियां बरसाईं और लात घूंसे चलाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जवान का पिता थाने पहुंचा तो पुलिस ने चार टोलकर्मियों को गिरफ्तार किया है।
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में भुनी टोल प्लॉजा के पास ही गांव में सेना के जवान कपिल का घर है। वो कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टियां लेकर अपने घर आया था। बताया गया कि उसकी तैनाती श्रीनगर में है और वह हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा भी रह चुका है। छुट्टियां खत्म हुईं और ड्यूटी पर लौटने के लिए कपिल अपने चचेरे भाई संग दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था।
इसी दौरान टोल प्लाजा पर टैक्स को लेकर कहासुनी हो गई। कपिल ने नजदीक गांव होने के नाते छूट की श्रेणी में आने की बात कही, जिस पर टोल कर्मियों ने विवाद शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। बीच बचाव करने आए भाई के साथ भी हाथापाई की गई। टोलकर्मी तैश में आ गए। किसी ने लात घूंसे चलाये तो कोई डंडा लेकर आ गया। भाई बचाव के लिए चिल्लाता रह गया लेकिन टोलकर्मी शांत नहीं हुए और बांधकर उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल हुआ और पीड़ित जवान कपिल के पिता भी थाना सरूरपुर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि टोल प्लाजा उनके गांव के पास है और नियम अनुसार छूट वाली श्रेणी में आता है, लेकिन कर्मचारियों ने दबंगई दिखाते हुए उनके बेटे से मारपीट की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अब तक चार टोल कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।