अंशुल मौर्य
वाराणसी, 23 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले की सिगरा पुलिस ने लहरतारा रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ में गोली मारकर लुटेरे रोनू को दबोच लिया। पकड़ा गया रोनू, लूट और स्नैचिंग के कई मामलों में फरार चल रहा था। उसके पास से लूटा गया जेवर व एक असलहा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार सिगरा थाना क्षेत्र में गत 19 अगस्त को रोडवेज से दुर्गाकुंड जा रही एक महिला के गले से सोने का लाकेट छीन लिया गया था। सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने जांच तेज की। इस दौरान पुलिस को लूट में शामिल बदमाश के क्षेत्र में होने का इनपुट मिला था।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लहरतारा रेलवे क्रासिंग पर घेराबंदी की। रोनू ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और धर लिया गया। पूछताछ में रोनू ने लूट की वारदात कबूल की। पुलिस ने लूटा गया लॉकेट व एक तमंचा बरामद किया है।