दिल्ली , 08 मार्च 2025 :
Delhi Crime: बुराड़ी में हुई सेंधमारी की गुत्थी पुलिस ने चंद दिनों में सुलझा ली और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. 50 से अधिक CCTV कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने 8 लाख के गहने बरामद किए हैं.
Delhi Crime News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई रात की सेंधमारी की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50 से अधिक CCTV कैमरों की जांच की और लोकल इंटेलिजेंस की मदद ली. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं.
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Ad. SP नॉर्थ-1 सुधांशु वर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को बुराड़ी थाना पुलिस को ए-ब्लॉक, सत्य विहार से एक महिला ने सूचना दी कि उनके घर से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए हैं. शिकायतकर्ता स्मृति कौशिक (35) एक सरकारी कर्मचारी हैं और घटना के समय घर पर नहीं थीं. पुलिस ने तत्काल e-FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और ACP नीरव पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें ASI राजीव, हेड कांस्टेबल बालकारी, सुरेंदर, प्रदीप, रहीस पूनिया और कांस्टेबल सतेंद्र शामिल थे.
CCTV से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास करीब 50 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें दो संदिग्ध युवक चोरी करते दिखाई दिए. पुलिस ने इन तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली.
इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि इनमें से एक आरोपी मुकुंदपुर पार्ट-II, बुराड़ी में छिपा हुआ है. 4 मार्च 2025 की रात को पुलिस ने विकास उर्फ लाल गुलाब (23 वर्ष) को जनता विहार, बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने साथी सुमित उर्फ गोल्लू (19 वर्ष) की जानकारी दी. 5 मार्च 2025 की सुबह पुलिस ने संत नगर, बुराड़ी से सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों की पहचान और तरीका
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर वापस अपने गांव भाग जाते थे, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ न सके. पहला आरोपी विकास उर्फ लाल गुलाब (23 वर्ष), मूल रूप से जैथरा, एटा, यूपी का निवासी है. वह अक्सर अपनी बहन के घर जनता विहार, बुराड़ी में रुकता था. वजीराबाद और बुराड़ी थाने में पहले से चोरी और लूट के केस दर्ज हैं.
दूसरा आरेपी सुमित उर्फ गोल्लू (19 वर्ष), मूल रूप से शाहजादपुर, मुरादनगर, गाजियाबाद, यूपी का निवासी है. वह अपनी बहन के घर संत नगर, बुराड़ी में ठहरता था. पुलिस उसकी पूरी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.
बरामद हुए चोरी के गहने पुलिस ने दोनों आरोपियों के घरों से चोरी किए गए कई गहने बरामद किए हैं. विकास उर्फ लाल गुलाब से सोने का कड़ा, मंगलसूत्र पेंडेंट, डोरी वाला नेकलेस, एक जोड़ी सोने की बालियां, दो जोड़ी चांदी की पायल बरामद किया गया है. वहीं सुमित उर्फ गोल्लू से सोने की चेन, छोटा नेकलेस, दो मांग टीका, दो सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र एक जोड़ी चांदी की चूड़ियां, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी बिछिया बरामद की गई है.
पुलिस कर रही आगे की जांच, पुलिस अब इस मामले में बाकी चोरी के सामान की बरामदगी और इन अपराधियों के अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है. यह भी जांच की जा रही है कि क्या ये आरोपी किसी बड़े गैंग से जुड़े हुए हैं.