बक्सर , 05 मार्च 2025 :
Train Fire: दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने के बाद ट्रेन को रोक लिया गया. फिलहाल इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है
Danapur Superfast Express Fire: बक्सर से टाटा नगर जाने वाली दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पुरुलिया स्टेशन के पास बुधवार (05 मार्च, 2025) को आग लग गई. जिसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. आग की घटना का पता लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया.
ट्रेन के जनरल कोच के वाशरूम में आग लगी थी, जिसे तत्काल बुझा दिया गया लेकिन एतिहातन ट्रेन को अभी रोका गया. जानकारी के अनुसार, जांच के बाद अब से आधे घंटे के अंदर ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग लगी थी. घटना के बाद आपातकालीन सेवाएं पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बताया था कि निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत पर आग लगने की सूचना मिली थी. एजेंसी ने कहा कि अस्थायी शटरिंग के काम से निकली वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी थी.