हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 21 अगस्त 2025 :
यूपी के सांसद रवि किशन शुक्ला ने देश की संसद में गोरखपुर में एनसीसी एयर विंग का प्रशिक्षण प्रारंभ करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख शैक्षणिक एवं सैन्य केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में सेवारत एवं पूर्व सैनिक रहते हैं। बावजूद इसके जिले में केवल एनसीसी थल सेना की विंग का ही प्रशिक्षण उपलब्ध है, जबकि एयर विंग का कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं है।
सांसद ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि वर्तमान में एनसीसी एयर विंग का प्रशिक्षण लेने के लिए छात्र-छात्राओं को वाराणसी जाना पड़ता है। आर्थिक और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अधिकांश विद्यार्थियों के लिए वहां तक पहुंचना कठिन हो जाता है। ऐसे में गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण शहर में यह प्रशिक्षण न होना युवाओं के अवसरों को सीमित करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर भारतीय वायुसेना का एक अहम केंद्र है। यहां एयर विंग से जुड़े संसाधन और बेसिक सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं। इस वजह से एनसीसी एयर विंग की स्थापना यहां सहज और व्यावहारिक होगी। केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया कि गोरखपुर के विश्वविद्यालयों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में एयर विंग का प्रशिक्षण शुरू किया जाए, ताकि युवाओं को रक्षा क्षेत्र में और अधिक अवसर मिल सकें तथा उनमें देश सेवा की भावना और सशक्त हो।