लखनऊ, 13 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले पेंशनर्स मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेंगे। इस आंदोलन को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि राजधानी लखनऊ में यह धरना बीएन सिंह की प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा, जिसमें माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ जनपद के पदाधिकारी और सदस्य भाग लेंगे। धरने के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने प्रमुख मांगों के बारे में बताया।
पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रमुख मांगे
-एनपीएस और यूपीएस के स्थान पर परिभाषित लाभ वाली पुरानी पेंशन योजना की बहाली।
-पेंशन राशिकरण की अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष किए जाने की मांग।
-कोरोना काल के दौरान रोके गए 18 महीने के डीए एरियर का तत्काल भुगतान।
-अनिवार्य शिक्षा अधिनियम को ध्यान में रखते हुए गरीब बच्चों के लिए संचालित प्राथमिक विद्यालयों का किसी अन्य विद्यालय में विलय न किया जाना।
-वित्त विधेयक 2025 में प्रस्तावित पेंशन नियमों में बदलाव का विरोध।
-सरकार की घोषणा के बावजूद आठवें वेतन आयोग का गठन न किया जाना।