महाकुंभ नगर, 29 जनवरी 2025:
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान बुधवार सुबह संगम नोज घाट पर मची भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया। इसमें दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। कई लोगों के मरने की भी बात कही जा रही है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान घाट के पास भीड़ में बेचैनी के कारण कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं, जिसके बाद अफवाह फैल गई। इससे घबराए लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। 40 से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को महाकुंभ के अस्पताल पहुंचाया गया।
अखाड़ों ने किया अमृत स्नान के बहिष्कार का ऐलान
हादसे के बाद संगम से लेकर महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालय तक चीख-पुकार मची रही। एंबुलेंस के सायरन पूरी रात गूंजते रहे। घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। प्रशासन ने स्थिति संभालने के लिए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बताते हैं कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण स्थिति बेकाबू हो गई। जानकारी के मुताबिक बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोका गया था, जिससे भीड़ और अधिक दबाव में आ गई और हादसा हो गया। कई श्रद्धालु कुचलकर बेहोश हो गए, तो कई की मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।