Shah Rukh Khan At Konark Gowarikar’s Wedding: शाहरुख खान ने आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में ग्रैंड एंट्री ली. इस दौरान सुपरस्टार का स्टाइलिश लुक देखने को मिला.
Shah Rukh Khan At Konark Gowarikar’s Wedding: दिग्गज फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर की शादी हो गई है. कोणार्क ने 2 मार्च को नियति कनकिया के साथ सात फेरे लिए थे. उनकी शादी में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी जिनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. इस फंक्शन में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए थे जिनका इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है.
शाहरुख खान ने आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क की शादी में ग्रैंड एंट्री ली. वे अपनी मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड्स के साथ वहीं पहुंचे. इस दौरान किंग खान का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला.
किंग खान के स्टाइलिश एंट्री
व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर-पैंट और गले में टाई पहने सुपरस्टार काफी डैशिंग दिख रहे थे. मैचिंग सनग्लासेस और फॉर्मल शूज के साथ उन्होंने अपना लुक फाइनल किया था. कोणार्क गोवारिकर की शादी से शाहरुख खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि सुपरस्टार को देखते ही आशुतोष उन्हें गले लगा लेते हैं. वहीं किंग खान की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे न्यूली वेड कपल कोणार्क और नियति के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
शाहरुख और गोवारिकर ने किया साथ काम
बता दें कि शाहरुख खान और आशुतोष गोवारिकर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म ‘चमत्कार’ (1992), ‘कभी हां कभी ना’ (1994) और ‘स्वदेश’ (2004) में साथ काम किया. वे 1989 के शो ‘सर्कस’ में भी साथ नजर आए थे.
आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में पहुंचे थे ये सितारे
शाहरुख खान के अलावा आशुतोष गोवारिकर के बेटे की शादी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. इनमें आमिर खान, किरण राव, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, सोनाली बेंद्रे, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे शामिल हैं.