हरेंद्र दुबे
कुशीनगर, 20 जुलाई 2025:
यूपी के कुशीनगर जिले स्थित दुदही नगर पंचायत क्षेत्र में एक स्कूल द्वारा रास्ते का जबरन निर्माण कराए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। नगर पंचायत की टीम ने इसे अवैध बताते हुए निर्माण रोका तो स्कूल प्रबंधन छात्रों व शिक्षकों के साथ आगे आ गया। इस दौरान टीम के साथ अभद्रता व मारपीट के आरोप भी लगे। नगर पंचायत ने पुलिस पर भी शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।
बताया गया कि दुदही नगर पंचायत क्षेत्र में जेडीएस स्कूल है। स्कूल के प्रबंधक ने सरकारी अभिलेखों में पोखरे के रूप में दर्ज जमीन पर रास्ता निकाल दिया। जमीन पर अतिक्रमण की सूचना पाकर मौके पर नगर पंचायत की टीम पहुंची। टीम ने जेसीबी से मिट्टी डालकर रास्ते का निर्माण रोकने को कहा। इसी दौरान स्कूल के प्रबंधक शिक्षक व छात्रों के साथ वहां पहुंच गए और टीम का विरोध शुरू कर दिया।
स्कूल की ओर से आए प्रबंधक शिक्षक व छात्र नगर पंचायत की टीम से भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई फिर धक्कामुक्की हुई। इस दौरान यहां हुए पूरे तमाशे का वीडियो भी वायरल हो गया। हंगामा खड़ा कर रास्ता बनाने पर अड़े स्कूल प्रबंधन की हरकत के खिलाफ नगर पंचायत की ओर से स्थानीय थाना विशुनपुरा में शिकायत की गई। नगर पंचायत का आरोप है वरिष्ठ लिपिक राकेश श्रीवास्तव के साथ की गई अभद्रता व जबरन रास्ता निकालने की लिखित तहरीर देने पर भी पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है।