National

विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, निधि अग्रवाल पर केस दर्ज, बेटिंग ऐप्स के चक्कर में ED ने 29 लोगों के खिलाफ कसा शिकंजा

नई दिल्ली, 10 जुलाई 2025

बेटिंग ऐप्स के चक्कर में कई जाने माने फिल्मी सितारे मुसीबत में घिरते नजर आ रहे है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सट्टेबाजी ऐप घोटाला मामले में विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत 29 हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस मामले में अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती उन 29 हस्तियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने सट्टेबाजी ऐप मामले में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया है। अन्य आरोपियों में प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नगला और श्रीमुखी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तेलंगाना के कई लोकप्रिय अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया था। यह प्राथमिकी व्यवसायी फणींद्र शर्मा की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी।

जंगली रम्मी का प्रचार करने के लिए राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज पर मामला दर्ज किया गया है, वहीं विजय देवरकोंडा ने A23 का प्रचार किया है, मंचू लक्ष्मी ने योलो 247 का प्रचार किया है, प्रणिता ने फेयरप्ले का प्रचार किया है और निधि अग्रवाल जीत विन के विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं। सेलिब्रिटी और प्रभावशाली लोग आकर्षक कमीशन के लिए इन ऐप्स का प्रचार करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इससे लोगों को, खासकर ज़रूरतमंद लोगों को, इन ऐप्स में पैसा लगाने और इनकी लत लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button