मयंक चावला
आगरा, 27 मई,2025:
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री व आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह सोमवार को आगरा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था और विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में चल रही परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इससे पहले मंत्री जयवीर सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाकर छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
पर्यटन मंत्री ने शिवाजी म्यूजियम को लेकर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट जारी कर दिया गया है और 31 मई से कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भव्य स्मारक बनाने की योजना है, जिसमें उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार मिलकर सहयोग करेंगी।
टूरिज्म जोन (TTZ) में होने के कारण आगरा में कई उद्योगों की स्थापना बाधित है, लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फाइव स्टार होटल से लेकर होम स्टे तक को बढ़ावा देने की दिशा में पर्यटन नीति तैयार की गई है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी, जिससे पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी।