राम दशरथ यादव
गोसाईगंज (लखनऊ), 18 नवंबर 2025:
बैंकों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उद्यम योजना के तहत मंगलवार को गोसाईगंज विकासखंड सभागार में ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री उद्यम योजना के तहत बैंकों द्वारा 43 लाभार्थियों को करीब सवा दो करोड़ का ऋण मंजूर किया गया है।
गोसाईगंज ब्लाक मुख्यालय पर हुई बीएलबीसी की बैठक में एलडीएम मनीष पाठक और बीडीओ राजेश बहादुर ने ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किए। मंगलवार को संपन्न हुई बीएलबीसी की बैठक में 43 लाभार्थियों को 2.15 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
एलडीएम मनीष पाठक ने कहा जिले में ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि आप लोग जिस कार्य के लिए ऋण हासिल कर रहे हैं वह कार्य ढंग से करें और लाभ प्राप्त होने पर ऋण वापसी को प्राथमिकता दें। इस मौके पर एडीओ आईएसबी सर्वेश्वर पांडेय के साथ बैंक अधिकारी, लाभार्थी और समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।






