कोटा, 2 जून 2025
कोटा में जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के 17 वर्षीय एक छात्र की छात्रावास में बिजली का करंट लगने से दुखद मौत हो गई। घटना मे बताया जा रहा है कि छात्र बिजली के तार में फंसे अपने कपड़े निकाल रहा था तभी ये हादसा हो गया। मामले में पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में विज्ञान नगर क्षेत्र में डकनिया रोड पर उस समय घटी जब उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के मानिकपुर गांव के रहने वाले आनंदवर्धन प्रताप सिंह सार्वजनिक बिजली की लाइन पर फंसे कपड़े निकालने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि सिंह छात्रावास की बालकनी से लकड़ी की लाठी का इस्तेमाल कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। अधिकारी ने बताया कि उस समय उसके साथ मौजूद तीन-चार अन्य छात्रावासी साथी सुरक्षित बच गए, क्योंकि उन्होंने चप्पल पहन रखी थी। पुलिस ने बताया कि उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह के माता-पिता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत छात्रावास मालिक और केयरटेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।