
लखनऊ, 19 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में आज
लखनऊ और हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाने वाला आईपीएल मैच देखने का मौका चलने फिरने में असमर्थ 25 विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन दिव्यांग विद्यार्थियों को एसी बस से प्रदेश के राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने सोमवार दोपहर बाद निशातगंज स्थित कार्यालय से रवाना किया।
राज्य आयुक्त ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक संस्था की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत चलन क्रिया से ग्रसित दिव्यांग विद्यार्थियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है। दिव्यांग छात्रों के आवागमन के लिए संस्था की ओर से विशेष रैम्प का निर्माण किया गया है।

प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित निशातगंज छात्रावास के 14 विद्यार्थी, प्रयास विद्यालय, बाराबंकी के 5 विद्यार्थी तथा शूटिंग एसोसिएशन के 6 विद्यार्थी मैच देखने वालों में शामिल हैं।
प्रो. हिमांशु शेखर ने बयाया कि इन विशेष छात्रों की प्रेरणादायक कहानियों का वीडियो भी शूट किया गया है, जिसे जल्द प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रीन प्लाई इंडिया की ओर से छात्रों के लिए टी-शर्ट, जलपान, लंच व डिनर की व्यवस्था की गई है। साथ ही, निशातगंज छात्रावास से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए एसी बस उपलब्ध कराई गई। इस बस से छात्रों को राज्य आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्य आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मबल को बढ़ावा देंगे और उन्हें खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।





