
लखीमपुर खीरी, 21 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक गैर पंजीकृत अस्पताल में अवैध रूप से सर्जरी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एक ही दिन में चार अस्पतालों को सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई के लिए एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में जांच टीमें गठित कीं। एक टीम ने सलेमपुर कोन स्थित हॉस्पिटल में कार्रवाई की। अस्पताल में सात मरीज भर्ती पाए गए, लेकिन वहां न तो कोई योग्य चिकित्सक था और न ही नौ स्टाफ में से किसी के पास चिकित्सा संबंधी डिग्री थी। साथ ही, अस्पताल का पंजीकरण भी नहीं था।
दूसरी टीम ने रामापुर तिराहा, बाईपास रोड स्थित शिव माया हॉस्पिटल पर छापा मारा। यहां एक महिला की डिलीवरी के लिए ऑपरेशन किया गया था। जांच में सामने आया कि अस्पताल में केवल एक बीईएमएस चिकित्सक और दो पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत थे। पंजीकरण और आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया।
एक डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में टीम ने नहरिया रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल को सील किया। यह अस्पताल पहले टाटाकेयर हॉस्पिटल के नाम से संचालित था और पहले भी सील किया जा चुका है। इसके साथ एक अवैध अस्पताल महेवागंज में सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।