
ग्वालियर, 14 नबंवर 2024
उधार देने से मना करने पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दुकानदार, उसकी पत्नी और भाई पर गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने लाठी – डंडों और लात – घूंसो से हमला कर दिया। इस हमले में दुकानदार का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर 6 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
दरअसल झांसी रोड थाना अंतर्गत ग्राम नागौर में हरिशंकर जाटव की किराने की दुकान है। हरिशंकर ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया है कि 10 नवंबर की देर शाम जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी गांव में ही रहने वाला बलवीर जाटव नामक शख्स उसकी दुकान पर आया था। उसने 40 रुपए का सामान दिया था और बलवीर ने अपने साथी भोलू के माध्यम से फोन पे के द्वारा भुगतान करने का भरोसा दिलाया था। थोड़ी देर बाद बलवीर एक बार फिर हरिशंकर की दुकान पर पहुंचा और दो सिगरेट उधार मांग रहा था। लेकिन हरिशंकर ने ये कहते हुए बलवीर को उधार देने से इंकार कर दिया कि पहले के 40 रुपए नहीं मिले हैं, इसलिए वो उधारी नहीं करेगा। इसी के बाद दोनों पक्षों में मुंहवाद शुरू हो गया। इस दौरान बलवीर के साथी भोलू, शेरू, सोनू, रवि और शैलू लाठी – डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बलबीर के साथियों के हाथों में लाठी – डंडे देखकर हरिशंकर की पत्नी ने वायपर और बेटी ने झाड़ू उठा ली। कुछ ही देर में मुंहवाद से शुरू हुआ विवाद तनातनी में तब्दील हो गया और देखते ही देखते बलवीर और उसके साथियों ने हरिशंकर, उसकी पत्नी व छोटे भाई हेमंत पर लाठी -डंडे व लात – घूंसो से हमला कर दिया। इस हमले में हेमंत के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके बाद आरोपी मौके से चले गए। घायलावस्था में हेमंत को हरिशंकर ने अस्पताल में भर्ती कराया और अन्य परिजन के साथ थाने शिकायत करने पहुंच गया। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विवाद के दौरान गाली गलौंच होते हुए और मारपीट होते हुए देखा, सुना जा रहा है। पुलिस ने हरिशंकर जाटव की फरियाद सुनने के बाद आरोपी बलवीर जाटव सहित 6 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करके मामले की विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।