चेन्नई/लखनऊ, 14 दिसंबर 2024
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की महत्ता और भव्यता के प्रचार प्रसार के क्रम में उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों ने कल चेन्नई में रोड शो किया।
महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार देश भर में रोडशो का आयोजन कर लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दे रही है। इसी क्रम में राज्य के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक भव्य रोड शो का नेतृत्व किया। मंत्रियों ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और जनता को महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

इस दौरान मंत्रियों ने बताया कि महाकुंभ 2025 में करीब 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को स्वच्छ, स्वस्थ, सुरक्षित और डिजिटल महाकुंभ बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “योगी सरकार सनातन भारतीयों के महापर्व महाकुंभ-2025 के लिए भारत के सभी राज्यों और पूरे विश्व को निमंत्रण भेज रही है। इसी संदर्भ में हम आपसे विनम्र अनुरोध लेकर आए हैं कि इस पवित्र तीर्थ यात्रा में अवश्य भाग लें।”
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों अन्य मंत्रियों ने जम्मू, पणजी, देहरादून और पटना में भी इस तरह के रोड शो किये थे।