लखनऊ, 17 दिसंबर 2024:
यूपी विधानसभा के सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में सवालों के जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। नसीहत दी। कहा कि विपक्ष का मतलब केवल बुराई करना नहीं। अच्छे को अच्छा करेंगे तो आगे अच्छा मिलेगा भी।
नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं है। युवा पढ़ाई करें। खुद को असहाय न समझें। अपने को आत्मनिर्भर समझें। इसके लिए सरकार कदम उठा रही है।
शिक्षकों की भर्ती की है। माध्यमिक शिक्षा परिषद में 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। माध्यमिक, उच्च, तकनीकि शिक्षा के लिए चयन बोर्ड बनाया जा रहा है।
एक समय फर्जी डिग्री वाला था यूपीपीएससी का अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ स्वास्थ्य, सिंचाई व अन्य विभागों में भर्तियां की गई हैं। ये भर्तियां बिना किसी भेदभाव के हुईं। भर्तियों में आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति की जा रही है। पूर्व की सरकारों में फर्जी डिग्री के आधार पर भर्ती हो जाती थी। एक समय था, जब एसडीएम के 86 पदों में से 56 पर एक ही जाति के लोग थे। फर्जी डिग्री धारक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) का अध्यक्ष बन गया था। आज भर्ती प्रक्रिया पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता है।
यूपी सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला प्रदेश
सीएम ने कहा कि आज वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के माध्यम से रोजगार सृजित किया जा रहा है। सबसे ज्यादा चीनी मिलें उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला प्रदेश है। हमारा उद्देश्य प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने का है जिससे युवाओं को नौकरी मिल सके। एमएसएमई के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।
‘हम युवाओं को इजरायल में नौकरी दे रहे… कांग्रेस नेता फलीस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं’
विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस की नेता संसद में फलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं… और हम यूपी के युवाओं को इजरायल में नौकरी दे रहे हैं। प्रदेश के 5600 से अधिक युवा इजरायल गए जिन्हें वहां डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिल रही हैं। उन्हें रहने और भोजन की सुविधा मिल रही है।