
लखनऊ, 23 दिसंबर 2024:
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में गत दिनों हुई पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे।
सांसद किशोरी लाल शर्मा व कई नेता भी थे साथ
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, निवर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव समेत कई लोग हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे।
प्रभात की हत्या का लगा आरोप, चाचा ने दर्ज कराया केस
मालूम हो कि प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं में गोरखपुर निवासी प्रभात की तबीयत बिगड़ गई थी। अस्पताल ले जाने तक उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रभात के चाचा मनीष पांडेय ने अज्ञात के खिलाफ संदेह के आधार पर हत्या का केस दर्ज कराया। उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
पुलिस टीम ने शुरू की जांच
इस मामले को लेकर सियासत भी हो रही है। इस बीच पुलिस टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कांग्रेस के कई लोगों को बयान देने के लिए बुलाया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया है।





