भागलपुर, 24 दिसंबर, 2024
भागलपुर में भीषण अग्निकांड हुआ है, इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया, सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी, भागलपुर जगीशपुर मुख्य मार्ग बाधित हो गया, आसमान में काले धुएं का गुब्बारा नज़र आने लगा। मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाल्टी कारखाना चौंक समीप कबाड़ गोदाम में आग लग गयी आग का गुब्बार काफी लंबा था। जिसे देख अफरातफरी मच गयी।
भयावह आग को देखते हुए अग्निशमन टीम के आने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग बुझ नहीं सका इसके बाद अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि किसि ने कबाड़ में आग लगा दी जिससे आग फैल गयी और पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। गोदाम अलीगंज निवासी विजय बिहारी का है आग लगने से आसपास के घरों व दुकानों को भी नुकसान पहुँचा है। आग को देख धुएं के गुब्बार को देख सैकड़ों लोग इक्कट्ठा हो गए।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोदाम में कूड़े कचरे का अंबार लगा था पहले यहां पर क्लॉथिंग का फैक्ट्री चलता था जिसके कारण भारी मात्रा में पॉलिथीन यहां रखा गया था पहले गोदाम में धुएं जैसा गुब्बारा निकाला उसके बाद आग लग गई और इस आग ने भयावाह रूप ले लिया, देखते-देखते गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया इस आग से आसपास के पांच घरों को भी नुकसान पहुंचा है मौके पर पहुंची मुजाहिदपुर थाना की पुलिस ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी, इसके बाद अग्निशमन विभाग ने मोर्चा संभाला।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्नि समन विभाग ने आग पर काबू पा लिया, विभाग के जिला पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने घटना को लेकर बताया कि सूचना के तुरंत बाद हम लोग दो बड़े वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, आधे घंटे के बाद लपटों को शांत कर लिया। घटना को देखकर पता चलता है कि लाखों का नुकसान हुआ है हम लोग मामले की छानबीन कर रहे हैं।






