
इंदौर, 26 दिसम्बर 2024
चाईनीज डोर का देश भर में प्रतिबंध के बावजूद भी लगातार बिक्री होती हुई नजर आ रही है और इसी के चलते फिर एक बार अपने पति के साथ मंदिर में दर्शन करने जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई महिला ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है….।
महिला ने मामले में जानकारी देते हुए घायल मीना वर्मा द्वारा बताया गया कि वह छत्रीपूरा थाना क्षेत्र के रहने वाली है और अपने पति के साथ श्री रणजीत हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रही थी कि तभी अचानक से डोर उनके गले पर आकर लगी और वह घायल हो गई पता चला है कि चाईनीज डोर से घायल हुई है उनके गले के अंदर दस्त टांके और गले के बाहर 12 टांके आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कहा है कि ऐसे डोर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए शासन भले प्रबंध लगता लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है और इस कारण से इस तरह से लोग घायल हो रहे हैं….।






