Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: मुंबई या तिरुवनंतपुरम नहीं अब भोपाल में ही मिलेगा महिलाओं को कैंसर का ये इलाज

भोपाल, 27 दिसंबर, 2024

मध्य प्रदेश की महिलाओं को अब सर्वाइकल (सर्विक्स) और ओवेरियन कैंसर जैसी जटिल सर्जरी के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल या तिरुवनंतपुरम के राजकीय कैंसर संस्थान जाने की जरूरत नहीं होगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इन सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है। हमीदिया के गायनिक विभाग में इस जटिल सर्जरी को अंजाम दिया जा रहा है।

इस कदम से न केवल प्रदेश की महिलाओं को राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें दूर-दराज के शहरों में इलाज के लिए यात्रा करने की परेशानियों से भी निजात मिलेगी।

हमीदिया अस्पताल में शुरुआत में अब तक 11 जटिल सर्जरी हो चुकी हैं, जिनमें 3 सर्जरी सर्वाइकल कैंसर की, 5 सर्जरी ओवेरियन कैंसर की और 3 अन्य गायनिक समस्याओं की शामिल हैं। हालांकि, इसके लिए अलग से अभी कोई विभाग या ऑपरेशन थिएटर नहीं बनाया गया है।

महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए इस जानलेवा बीमारी से जुड़ी जोखिम और मृत्युदर को कम करने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।

गायनेकोलॉजी विभाग के डॉक्टरों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन. सिंह ने बताया कि उन्होंने गायनेकोलॉजी विभाग के डॉक्टरों को लाइव सर्जरी के माध्यम से प्रशिक्षण भी देना शुरू किया है। इससे न केवल असिस्टिंग डॉक्टरों को नई तकनीकों से परिचित कराया जाता है, बल्कि सर्जरी के प्रति विशेषज्ञता भी बढ़ाई जाती है।

दरअसल,हमीदिया अस्पताल में शुरू हुई इन सर्जरी से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि भोपाल में महिलाओं में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। एनसीडीआईआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में कैंसर पीड़ितों में महिलाएं सबसे ज्यादा होंगी। आंकड़ों के अनुसार, 31% महिला स्तन कैंसर से तो 12% सर्विक्स कैंसर से पीड़ित हैं। प्रति लाख जनसंख्या पर भोपाल में साल 1990 में 18 केस सामने आते थे, लेकिन अब यही संख्या प्रतिलाख पर 33 पर पहुंच चुकी है।

यह स्थिति इस बात को साबित करती है कि भोपाल और प्रदेश भर में महिलाओं में कैंसर के मामलों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है, और इसके रोकथाम के लिए लिए बेहतर उपचार और जागरूकता की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button