प्रयागराज,14 जनवरी 2025
प्रयागराज में महाकुंभ के पहले दिन सर्दी और शीतलहर के कारण हजारों श्रद्धालु बीमार हो गए। 13 जनवरी को मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल और अन्य ओपीडी में 3000 से अधिक मरीज पहुंचे। इस दौरान, 85 वर्षीय अर्जुन गिरि नामक संत की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा, महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व महापौर महेश कोठे की भी निधन हो गया। शाही स्नान के बाद ठंड के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज कौशिक ने बताया कि 3104 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें से 37 गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया। मेला क्षेत्र के झूंसी और अरैल क्षेत्रों से भी कई मरीज एसआरएन अस्पताल में रेफर किए गए। यहां 24 मरीज आए, जिनमें से 12 को भर्ती किया गया और बाकी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।