EntertainmentNational

बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास धूमता दिखा सैफ का हमलावर, हुलिया बदला, दूसरी फोटो सामने आई है

मुंबई, 18 जनवरी 2025

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को चाकू मारने वाले आरोपी की नई तस्वीर सामने आई है। आरोपी ने अपना हुलिया बदल लिया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक वो बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास ही घूमता रहा। मुंबई पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए दिन-रात एक कर दिया है, लेकिन अब भी पुलिस खाली हाथ है।

सैफ अली खान के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके से मिले CCTV फुटेज से पता चला है कि हमले के बाद संदिग्ध ने अपना हुलिया बदल लिया था। मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। आरोपी बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच दिखाई दिया है। सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आया।

क्या थे आरोपी के इरादे ?

मुंबई पुलिस इस बात से हैरान है कि सैफ अली खान की बिल्डिंग में दोनों एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा गार्ड्स तैनात रहते हैं। इसके बाद भी आरोपी अंदर कैसे घुस गया। अटैक के वक्त आरोपी ने टोपी और मास्क पहना था। वहीं बिल्डिंग के से बाहर निकलते वक्त उसने ये दोनों चीजें चेहरे से हटा दीं। इस वजह से उसके इरादों पर सवाल उठ रहे हैं।

अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ

मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के मामले में अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ की है। ज्यादातर लोग सैफ के परिचित हैं। पुलिस ने सैफ के स्टाफ से दोबारा पूछताछ की। आरोपी सैफ के घर में नंगे पैर घुसा था। वहीं भागते वक्त वो जूते पहनकर निकला। अंदर जाते वक्त उसका बैग भरा दिख रहा था और बाहर जाते वक्त खाली नजर आ रहा था।

अब कैसे हैं सैफ अली खान ?

लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरत उत्तमानी ने बताया कि अब सैफ की हालत में काफी सुधार है। उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है। हम अभी विजिटर्स को आने दे रहे हैं, हम चाहते हैं वे आराम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button