Uttar Pradesh

महाकुंभ की सजधज व स्वच्छता के लिए वाटर वुमेन शिप्रा ने सीएम को सराहा

महाकुंभ नगर, 21 जनवरी 2025:

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वॉटर वुमेन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर शिप्रा पाठक ने भी डेरा डाल रखा है। वो महाकुंभ नगर को प्लास्टिक मुक्त रखने के मकसद से एक थैला, एक थाली अभियान चला रहीं हैं। शिप्रा महाकुंभ के साफ सुथरे वातावरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को श्रेय देतीं हैं। शिप्रा द्वारा अभियान के तहत महाकुंभ में लाखों थैले और थालियों का वितरण किया जा चुका है।

सीएम से बेहतर कुंभ की व्यवस्था कोई नहीं कर सकता

शिप्रा पाठक ने कहा संगम समेत पूरे महाकुम्भ में स्वच्छता का जो दृश्य दिख रहा है वो अद्भुत है। यह सुंदर व्यवस्था एक ऐसे व्यक्ति ने की है जो मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक साधक हैं, योगी हैं, संन्यासी है। कुंभ उनके हृदय के बहुत निकट है। इसलिए कुंभ की उनसे बेहतर व्यवस्था कोई और नहीं कर सकता।
सीएम की सेवा, संकल्प और सिद्धांत को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मान्यता मिल रही है।

अखाड़ों व श्रद्धालुओं तक पहुंचाए थैला-थाली

वॉटर वुमेन शिप्रा पाठक जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर अब तक 13 हजार किलोमीटर की पदयात्राएं कर चुकी हैं। उनकी संस्था पंचतत्व से 15 लाख लोग जुड़े हैं, जिनके सहयोग से नदियों के किनारे 25 लाख पौधे लगाए गए हैं। यहां महाकुम्भ में भी वह स्वच्छता की अलख जगाने के लिए एक थैला, एक थाली अभियान में सक्रिय भूमिक निभा रही हैं। उनका कहना है कि कुंभ को स्वच्छ बनाने के लिए हमने पहले ही अखाड़ों में जाकर थैला, थालियां, गिलास, चम्मच बांट दिए। किसी श्रद्धालु के हाथ में पन्नी दिखी तो उसको भी थैला दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button