
मयंक चावला
आगरा 21 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा जिले की किरावली तहसील परिसर में मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया। कुछ ग्रामीण फरियाद लेकर तहसील पहुंचे। एसडीएम को जाते देख ग्रामीणों ने उनका वाहन रोक लिया। गुस्साईं महिलाएं बोनट थपथपाने लगीं। पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी तब एसडीएम खुद गाड़ी से उतर पड़े तो धक्कामुक्की होने लगी। इसी दौरान एसडीएम ने एक को थप्पड़ जड़ दिया और ऑफिस में घुस गए। बात और बिगड़ती इससे पहले वह एक प्राइवेट गाड़ी का सहारा लेकर तहसील से निकल गए।

बताया गया कि तहसील किरावली के एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल को डीएम आगरा के द्वारा बुलाई गई बैठक में जाना था। इसी दौरान तहसील में बड़ी संख्या में फरियादी आए थे जैसे ही एसडीएम जाने के लिए निकले तभी कीठम गांव की कुछ महिलाएं और पुरुष सामने आ गए और अपनी फरियाद सुनाने लगे।
पुलिस न होती तो बिगड़ जाता माहौल
एसडीएम ने इनसे कहा कि वह डीएम की मीटिंग में जा रहे हैं लौटकर उनकी समस्या सुनेंगे। इतना कहते हुए वो अपनी गाड़ी में बैठ गए। इसी बात पर कीठम से आए लोग उग्र हो गए और एसडीएम की गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी के बोनट पर हाथ मारने लग गए। जब एसडीएम अपनी गाड़ी से उतरे तो हंगामा करती हुई महिलाओं के साथ आए एक व्यक्ति ने एसडीएम को रोकने के लिए इस तरह उन्हें पकड़ा कि वह गिरते गिरते बचे। गुस्साए एसडीएम ने उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया और वहां से अपने ऑफिस में चले गए। आसपास खड़े पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़कर रोक लिया। एसडीएम अपने ऑफिस के पीछे के दरवाजे से मिनी स्टेडियम के पास पहुंचे और वहां से नायब तहसीलदार की खड़ी प्राइवेट कार से आगरा के लिए निकल गए।
