
महाकुंभ नगर, 22 जनवरी 2025:
आस्था के महापर्व महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बुधवार सुबह 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या करीब 9.40 करोड़ हो गई है।
कैबिनेट से पहले डीजीपी ने लगाई डुबकी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उनकी कैबिनेट के सदस्य आज संगम में स्नान के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में बैठक करने जा रहे हैं। इस दौरान दर्जनों अन्य प्रमुख लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे। इससे पहले बुधवार सुबह यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्नान किया।
विदेशी श्रद्धालु भी पहुंच रहे स्नान करने
महाकुंभ में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी के साथ तमाम हस्तियां पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुकीं हैं। बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु स्नान करने के साथ कल्पवास कर रहे हैं।
