हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 3 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित लेक क्वीन क्रूज पर नए साल का जश्न मनाने के लिए चार युवकों ने हाई-टेक फर्जीवाड़ा किया। युवकों ने क्रूज की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर मात्र 1 रुपये में 12,000 रुपये के टिकट बुक कर लिए।
यह घटना तब सामने आई जब क्रूज संचालक राजन राय ने खाते की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि युवकों ने वेबसाइट में सेंध लगाकर फर्जी टिकट बुक किए और क्रूज पर एंट्री के लिए जाली मैसेज दिखाया। इसके बाद उन्होंने नए साल का जश्न मनाया।
क्रूज मालिक राजन राय ने फौरन इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी और साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रामगढ़ताल पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए क्रूज पर लगे सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
लेक क्वीन क्रूज, जो रामगढ़ताल में नौकायन क्षेत्र में स्थित है, शहर का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है। इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्रूज प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और वेबसाइट की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने का निर्णय लिया है।