
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर 23 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने एसपी से सुरक्षा मांगी है। पत्नी का कहना है कि उसके परिवार के लोग इतना नाराज हैं कि उसकी और पति की ऑनर किलिंग की जा सकती है। दोनों ने एसपी से कहा है कि सुरक्षा व न्याय नहीं मिला तो दोनों सुसाइड कर लेंगे।
मामला मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव के रहने वाले युवक अरुण कुमार मिश्र से जुड़ा है। उसका कहना है कि उसने एक युवती से प्रेम विवाह किया है। दोनों बालिग हैं व उसकी पत्नी अपने मां-बाप को बताकर ही दो माह पूर्व घर से आई थी। इसके बाद पत्नी के पिता ने थाना ड्रमण्डगंज में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद हाईकोर्ट से अरुण को गिरफ्तार न किये जाने का आर्डर जारी हुआ साथ में यह भी आदेशित किया कि मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराकर तथा उम्र के परीक्षण को मेडिकल जांच कराई जाए।
शादी के बाद से किया जा रहा उत्पीड़न
अरुण ने आरोप लगाया कि सब कुछ होने के बाद भी उनकी पत्नी को नारी निकेतन में निरूद्ध कर दिया गया। पत्नी को माता-पिता जबरन घर ले गए उसे मारा पीटा और दूसरी जगह शादी करने को कहा। उनका कहना है कि तुमने घर से जाकर समाज में बेइज्जती करवा दी। किसी तरह वो घर से निकल पाई। गुरुवार को अरुण अपनी पत्नी को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे। यहां युवती की ओर से एसपी को एक शिकायती पत्र दिया गया। इसमें पूरे मामले का ब्यौरा देते हुए कहा गया है कि उनकी ऑनर किलिंग की जा सकती है। उन्हें न्याय सुरक्षा और जीने का अधिकार नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को विवश होंगे।