गाजियाबाद,27 जनवरी 2025
गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने भारत सरकार के एक मंत्रालय में कार्यरत वैज्ञानिक से 1.35 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें दो महीने तक अपने जाल में फंसाए रखा और 10 अलग-अलग खातों में 30 बार में रकम ट्रांसफर करा ली। साइंटिस्ट ने अपनी जीवनभर की कमाई के अलावा पीएफ, लोन और ओडी लेकर भी रुपये निवेश किए। शुरुआत में उन्हें मुनाफा दिखाई दिया, जिससे उनका विश्वास बढ़ा, लेकिन जब बाकी रकम नहीं मिली तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने ठगी गई रकम को फ्रीज कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एडीसीपी क्राइम ने बताया कि ठगों के खातों की जानकारी निकलवाई जा रही है और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।