Uttar Pradesh

मौनी अमावस्या: प्रयागराज हाइवे पर सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा व सुविधा के रहेंगे खास इंतजाम

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर।

यूपी के सुल्तानपुर जिले में प्रशासन मौनी अमावस्या पर्व पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सतर्क हो गया है। जिले से गुजरने वाले अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर हादसों पर बचाव कार्य व अन्य सुविधाओं के लिए डीएम ने मातहतों के साथ बैठक कर तालमेल से काम करने को कहा है।

प्रशासन अलर्ट, डीएम ने की बैठक, दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर

डीएम कुमार हर्ष ने सोमवार को एक बैठक में तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में एसपी कुंवर अनुपम सिंह और सीडीओ अंकुर कौशिक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। साथ ही यात्रियों के ठहरने के लिए चुने गए स्थानों पर बुनियादी सुविधाएं, परिवहन व्यवस्था, और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।

कंट्रोल रूम बनेगा, ढाबों व होटलों पर रहेगी साफ सफाई

मार्ग पर स्थित ढाबों, होटलों और पेट्रोल पंपों पर स्वच्छता और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने एक एकीकृत कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जो सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट से लगातार संपर्क में रहेगा। आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए एआरटीओ को रिजर्व वाहनों की व्यवस्था करने को कहा गया है। सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को ट्रेनों के आवागमन की जानकारी समय पर प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button