NationalUttar Pradesh

महाकुंभ से घर वापसी के समय दुर्घटना, एक की मौत, सात घायल

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 28 जनवरी 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में प्रयागराज हाइवे पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर एक कार में टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो किशोर समेत सात लोग घायल हो गए। सभी महाकुंभ स्नान करने के बाद घर वापसी कर रहे थे।

डिवाइडर पारकर स्कॉर्पियो से टकराई कार

सड़क हादसा कछवा रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बॉर्डर के पास सोमवार को हुआ। डिवाइडर पार कर स्कॉर्पियो से टकराई कार में सवार मध्य प्रदेश निवासी सुनील पठारे (52) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं शिवा (31), दीपक पवार (40), चालक अजय चौरसिया (42) घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भदोही भेजा गया। गंभीर हालत वालों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ये सभी महाकुंभ से घर वापस लौट रहे थे।

वाहन हटवाकर बहाल करवाया यातयात

दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार अमित त्रिपाठी (35), केवल तिवारी (30), तमन्य मिश्रा (11) व वर्तिका मिश्रा (15) निवासी विकास नगर मुगलसराय जिला चंदौली का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button