नई दिल्ली, 1 फरवरी 2025
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और 8वां बजट पेश कर रही हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। जो कि इससे पहले अधिकतम किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2 लाख रुपये थी। इससे किसानों को भारी लाभ मिलेगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजना लागू की जाएगी। सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में अगले 5 साल के दौरान 75000 नई मेडिकल सीटों का सृजन करेगी।
बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने की ब्याज दर बहुत कम होती है. इस योजना में किसानों को केवल 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर लोन मिलता है. आसान भाषा में समझे तो इसका मतलब है कि अगर कोई किसान 1 लाख रुपये का लोन लेता है, तो उसे सिर्फ 4,000 रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे. यह ब्याज दर अन्य कर्जों के मुकाबले बहुत कम है, जो किसानों के लिए फायदे का सौदा है।