
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 2 फरवरी 2025:
यूपी के मिर्जापुर के विख्यात विंध्याचल देवी धाम में मां विंध्यवासिनी की आरती के समय परिवर्तन का मामला तूल पकड़ चुका है। मंदिर के श्रृंगारिया ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए डीएम प्रियंका निरंजन से मुलाकात की और पूर्व निर्धारित समय को बरकरार रखने की मांग की।
पंडा समाज की बैठक में बनी थी सहमति
विंध्य पंडा समाज की बैठक में शनिवार को महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आरती के समय में बदलाव की सहमति बनी थी। नए प्रस्ताव के तहत संध्या श्रृंगार-आरती शाम 6:30 से 7:30 बजे और शयन श्रृंगार-आरती रात 11 से 12 बजे के बीच करने का निर्णय लिया गया था।
श्रृंगारिया ने बताया परंपरा के खिलाफ
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा कि बदलाव से दर्शनार्थियों को अधिक समय मिलेगा, जबकि मंदिर के श्रृंगारिया शिवजी मिश्र ने इसे परंपरा के खिलाफ बताते हुए विरोध दर्ज कराया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बिना सभी तीर्थ पुरोहितों की सहमति के कोई नई व्यवस्था लागू नहीं होगी।