StateUttar Pradesh

पराठा व भगौना पर दर्ज हैं 26 मुकदमे फिर भी चला रहे थे गैंग, 40 बाइकें बरामद

अनमोल शर्मा

मेरठ, 3 फरवरी 2025:

यूपी की मेरठ जिले की पुलिस ने वाहन चोरी में माहिर एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पराठा उपनाम वाले गिरोह के सरगना रिजवान के शातिर साथी अदनान उर्फ भगौना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर 40 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गैंग कोडवर्ड के जरिए ऑर्डर लेकर बाइक सप्लाई करता था।

मेरठ के दोनौला क्षेत्र में पकड़े गए पांच बदमाशों में गिरोह का सरगना रिजवान कुरैशी उर्फ पराठा भी शामिल है। उस पर 16 से अधिक मुकदमे हैं जबकि साथी अदनान उर्फ भगौना पर 10 से ज्यादा केस, ओवैस उर्फ मामा पर दो मुकदमे, शोएब उर्फ शिब्बू पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके अलावा शादाब को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के मुख्य सरगना जाकिर और जुनैद उर्फ जुन्ना अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। जाकिर पर 25 हजार का इनाम घोषित है।

कोडवर्ड से होता था सौदा, फर्जी आरसी दिखा पुलिस को देते थे चकमा

आरोपियों के पास से 40 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद हुईं, जिन्हें वे सप्लाई करने की फिराक में थे।
गैंग के सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते थे। वे ऑर्डर देने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे, जैसे यदि चार मोटरसाइकिल चाहिए होती, तो कहते, “चार बजे मिलना है।” इससे संख्या तय होती थी। ये लोग मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, संभल, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत से बाइक चुराते थे। गैंग चोरी बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर बदल देता था। साथ ही, वे फर्जी आरसी और डुप्लीकेट नंबर प्लेट भी तैयार करते थे। जब पुलिस चेकिंग होती, तो वे फर्जी आरसी दिखाकर बच निकलते थे। पुलिस इनका नेटवर्क खंगाल रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button