
ग्वालियर, 13 फरवरी 2025
गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्कूल बस का इंतजार कर रहे एक व्यवसायी के छह वर्षीय बेटे का मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। उन्होंने बच्चे की मां की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह मोरार इलाके में हुई।
ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अरविंद सक्सेना ने पीटीआई-भाषा को बताया, “दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया तथा उसके बेटे का अपहरण कर लिया, जिसके पिता चीनी व्यापारी हैं। इसके बाद आरोपी बच्चे को मोटरसाइकिल पर लेकर चले गए।”
उन्होंने कहा, “सुबह करीब 8.10 बजे घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और लड़के को बचाने में सहायक कोई भी सूचना देने पर 30,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की।”
अपहृत लड़का राहुल गुप्ता का बेटा है, जो मुरार इलाके की सीपी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि हमेशा की तरह गुप्ता की पत्नी अपने बेटे को उस जगह छोड़ने गई, जहां से उसकी स्कूल बस उसे लेने जाती है।
उन्होंने बताया कि पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और जांच शुरू की।
पूछने पर लड़के के पिता राहुल गुप्ता ने कहा, “मैं थोक चीनी व्यापारी हूं। अपहरण की घटना के बाद किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है और न ही हमें पता है कि यह किसने किया होगा।” इस बीच, मुरार इलाके के व्यापारियों और दुकानदारों ने अपहरण की घटना की निंदा करते हुए अपनी व्यापारिक इकाइयां बंद रखीं।






