लखीमपुर खीरी,21 फरवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शहर के बेहजम स्थित विवाह समारोह में गोली चल गई। दूल्हे के भाई की मौत हो गई। दुल्हन के चचेरे भाई व दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस पूरे झगड़े में शादी के फेरे भी नहीं पड़ सके।
दुल्हन के चचेरे भाई ने शुरू किया विवाद
जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बेजहम इलाके में हरिकरन मैरिज लॉन है। यहां बीती रात सीतापुर तंबौर निवासी कृष्णकांत के बेटे जितेंद्र की बारात आई थी। बारात की आवभगत के बाद जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान दुल्हन साधना के चचेरे भाई सुमित से दूल्हे के छोटे भाई आशीष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सुमित की ओर से दो अन्य रिश्तेदार युवक शिवम व अविनाश भी झगड़ा करने लगे।
धमकी देकर गए फिर आकर मारी गोली
कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर तीनों चले तो गए लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आ धमके। दूल्हे के छोटे भाई आशीष को निशाने पर लेकर तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग होते ही शादी की रस्में किनारे रह गईं वर पक्ष के लोग लहूलुहान आशीष को लेकर अस्पताल भागे। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूल्हे के पिता कृष्णकांत ने सुमित शिवम व अविनाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इस पूरे घटनाक्रम में शादी के फेरे तक नहीं पड़ सके। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।