NationalUttar Pradesh

वाराणसी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बरेका के विद्युत रेल इंजन WAP7 को राष्ट्र को किया समर्पित

अंशुल मौर्य

वाराणसी,21 फरवरी 2025:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने विद्युत रेल इंजन WAP7 को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

“प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” के तहत बरेका ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 375 लोकोमोटिव का निर्माण किया है। वर्ष 2017 से विद्युत लोकोमोटिव निर्माण की शुरुआत के बाद, बरेका आज यात्री सेवा के लिए WAP7 और मालवाहक सेवा के लिए WAG9 लोकोमोटिव बना रहा है।

लोकार्पित WAP7 लोकोमोटिव 6000 अश्व शक्ति (HP) का उच्च गति वाला विद्युत इंजन है, जो मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को खींचने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह 140 किमी/घंटा की गति से 24 कोच वाली रेक खींचने में सक्षम है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में RTIS ट्रैकिंग सिस्टम, एयर-कंडीशनड ड्राइवर कैब, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, हेड ऑन जेनरेशन (HOG) सिस्टम और होटल लोड सुविधा शामिल हैं।

वित्त मंत्री ने ड्राइवर कैब में बैठकर इंजन की तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली और बरेका की सराहना की। उन्होंने लोको असेंबली शॉप व टेस्ट शॉप का निरीक्षण भी किया। साथ ही, पर्यवेक्षक विश्राम गृह एवं अमृत कानन सामुदायिक पार्क का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य ब्रज मोहन अग्रवाल, प्रमुख अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button