Uttar Pradesh

महाकुंभ पहुंचे कांची काम कोटि पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य, सीएम ने किया स्वागत

महाकुंभ नगर,23 फरवरी 2025:

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को कांची काम कोटि पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती का आगमन हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं उनका स्वागत करने पहुंचे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि कांची काम कोटि पीठ ने सनातन धर्म के जागरण में अग्रणी भूमिका निभाई है।

सीएम बोले- पूरे देश पर पीठ का है व्यापक प्रभाव

देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए साधु संतों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में मंच पर शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु व अनुयायी भी उपस्थित रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य जी के पूज्य महाराज जयेंद्र सरस्वती जी ने राम जन्म भूमि आंदोलन के समय अभिभावक के रूप में अपना सानिध्य दिया था। कांची काम कोटि पीठ का पूरे देश पर व्यापक प्रभाव है। हर संकट ,सम विषम हालातों में सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों की रक्षा पीठ ने की है। मुझे जब जगतगुरु शंकराचार्य के आगमन की जानकारी मिली तो उनके स्वागत का सौभाग्य पाने के लिये यहां आ गया।

कहा-62 करोड़ पार हो रही श्रद्धालुओं की संख्या

सीएम ने आगे कहा कि महाकुंभ के माध्यम से आमजनमानस ने देश की संस्कृति और साधु संतों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की है। किसी भी मत मजहब सम्प्रदाय में एक निश्चित समय के भीतर इतनी भागीदारी कभी दर्ज नहीं हुई। आज ये संख्या 62 करोड़ के पार हो रही है। इसका मतलब 120 करोड़ सनातनियों के परिवार के तीन चार सदस्य महाकुंभ में पहुंचे हैं। सीएम ने शंकराचार्य से काफी देर तक आयोजन को लेकर शंकराचार्य से वार्ता भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button