लखनऊ, 4 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी में विधानसभा सत्र चल रहा है। इस दौरान मंगलवार को सदन में दाखिल हुए एक माननीय ने मंडप के प्रवेश द्वार पर ही पान की पीक मार दी। चलते सत्र में ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसका जिक्र किया और बिना नाम लिए ही माननीय को इस हरकत के लिए धो डाला । फिलहाल सदन में बैठे माननीय शर्मिंदा जरूर हुएं होंगे उन्हें अभी अध्यक्ष के सामने अकेले में पेश भी होना है।
अध्यक्ष प्रवेश द्वार पर खुद पहुंचे, कहा इसे साफ कराओ
मंगलवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए एक के बाद एक माननीय पहुंच रहे थे। इसी दौरान कोई माननीय पान खाकर पहुंचे और अंदर दाखिल होने के बाद मंडप के प्रवेश द्वार पर बिछे ग्रीन कार्पेट पर एक कोने में पीक मार दी। साफ सुथरी जगह पान की पीक अलग ही दिखाई दे रही थी। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिली तो वो उसी प्रवेश द्वार पर पहुंचे और रुक गए उन्होंने दाग देखे और कहा कि सफाई कर्मचारी बुलाओ और इसे साफ कराओ।
सत्र में बोले, वीडियो उपलब्ध खुद आकर स्वीकार करें नहीं तो बुलाना पड़ेगा
यहां निर्देश देकर महाना अपनी कुर्सी पर आ गए। सत्र शुरू हो गया था और इसी बीच उन्होंने पान की पीक वाली हरकत का जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा को साफ सुथरा रखना किसी एक की नहीं बल्कि सबकी जिम्मेदारी है। इस हरकत का वीडियो उपलब्ध है लेकिन वो किसी को सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं करना चाहते। जिसने ये हरकत की है वह स्वयं आगे आकर इसे स्वीकार करे वरना उन्हें बुलाना पड़ेगा।