NationalUttar Pradesh

सीएम आवास के सामने बेटियों संग आत्मदाह को पहुंची महिला, कहा-दबंगों ने हथियाई पुश्तैनी जमीन

लखनऊ,7 मार्च 2025:

यूपी की राजधानी में सीएम आवास के सामने दो बेटियों संग महिला ने आत्मदाह की कोशिश की लेकिन अनहोनी टल गई। वहां मौजूद गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने उन्हें समय रहते रोक लिया। पुलिस का बचाव कार्य व व्यवहार देख सभी ने सराहना की। पीड़ित महिला प्रतापगढ़ की रहने वाली है। उसने इस कोशिश के पीछे दबंगो द्वारा पुश्तैनी जमीन कब्जाने व क्षेत्रीय पुलिस की उपेक्षा की वजह बताई है।

पुलिस ने टाली अनहोनी, पानी से नहलाया, महिला पुलिसकर्मी से लिपट गए घबराए बच्चे

शुक्रवार की सुबह सीएम आवास के सामने महिला रेखा मिश्रा अपनी आठ और नौ साल की दो बेटियों को लेकर लामार्ट ब्वायज कालेज के चौराहे पर पहुंची। उसने आनन फानन साथ लाया गया ज्वलनशील पदार्थ खुद और बेटियों पर डालना शुरू किया। किसी की नजर उस पर पड़ी तो वहां मौजूद गौतमपल्ली थाने की पुलिस दौड़ पड़ी। उससे ज्वलनशील पदार्थ लेकर महिला पुलिससकर्मी ने बच्चों पर पानी डालकर कपड़ों को साफ किया ताकि कोई जोखिम न रहे। घबराए बच्चे महिला पुलिसकर्मी से लिपट गए। यहां से सभी को समझाबुझाकर थाने लाया गया। यहां पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सारा मामला पता चला।

प्रतापगढ़ की निवासी है महिला, आरोपों की जानकारी जुटाकर जांच में जुटी गौतमपल्ली पुलिस

पुलिस के मुताबिक महिला रेखा मिश्रा प्रतापगढ़ के फटनपुर थाना क्षेत्र के गांव सुरवा मिश्रपुर की रहने वाली है। उसने गांव के ही दबंग लोगों पर अपनी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसकी जमीन पुश्तैनी है। दबंगों ने जब ओस पर कब्जा करने की कोशिश की तो स्थानीय थाने पर शिकायत की लेकिन न पुलिस ने सुनी न प्रशासन के अफसरों ने। कार्रवाई न होने पर वो निराश होकर यहां आत्मदाह करने आई थी। महिला से मिली जानकारी पर गौतमपल्ली थाने के प्रभारी ने प्रतापगढ़ पुलिस से सम्पर्क कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button