
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 7 मार्च 2025:
यूपी के गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता मंदिर परिसर में ट्रेनी डीएफओ की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार सुबह मंदिर और दुकाने बंद रहीं। पुजारी ने सुबह पूजा-पाठ के बाद मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए।
गुरुवार शाम मंदिर के पुजारी रामानंद के बेटे बलिराम की गाड़ी ट्रेनी डीएफओ सीकर वेंकट पटेल ने वन संरक्षित क्षेत्र में होने के आरोप में जब्त कर ली थी। इस कार्रवाई से आक्रोशित होकर पुजारी और दुकानदारों ने प्रदर्शन किया और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

सूचना पर वन विभाग के एसडीओ डॉ. हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और वार्ता के बाद गाड़ी वापस दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही, भविष्य में ऐसी कार्रवाई न करने की बात कही। आश्वासन के बाद पुजारी और दुकानदार माने, जिसके बाद मंदिर के कपाट खोले गए और पूजा-अर्चना शुरू हुई।







