सीतापुर, 8 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद सीतापुर में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (36) की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और फिर फायरिंग की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर ओवरब्रिज के पास हुई घटना
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।
परिवार में मचा कोहराम
लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के निवासी थे। वे लखनऊ से प्रकाशित एक प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के महोली संवाददाता थे। उनके परिवार में पत्नी, 8 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। परिजनों के अनुसार हत्या से कुछ देर पहले किसी व्यक्ति का फोन आया था, जिसके बाद वे बाइक से घर से निकले थे।
कई नेता पहुंचे जिला अस्पताल
घटना के बाद महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी समेत कई नेता जिला अस्पताल पहुंचे। भाजपा विधायक ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया।
पोस्टमार्टम के दौरान कपड़ों में मिली बुलेट
अस्पताल में पुलिस ने राघवेंद्र शव का एक्सरे कराया, जिसके दौरान उनके कपड़ों में फंसी एक बुलेट मिली। पुलिस इस बुलेट की जांच कर रही है, जिससे हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।