
अयोध्या, 9 मार्च 2025:
गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। 32 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चालक को झपकी आने से असंतुलित हुई बस
यह दुर्घटना अयोध्या जनपद के रुदौली क्षेत्र के भेलसर ओवरब्रिज के पास हुई। बताते हैं कि शनिवार रात चालक को झपकी आने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह ओवरब्रिज के पोल से टकराकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मदद कर कई लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
19 घायल मेडिकल कॉलेज रेफर
इस दर्दनाक हादसे में गोरखपुर के शाहपुर निवासी अमित शर्मा (28) की मौत हो गई। बस में सवार अन्य 32 यात्री घायल हुए, जिन्हें सीएचसी रुदौली में प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें से 19 घायलों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।