SportsUttar Pradesh

लखनऊ : अग्निवीर भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल, अभ्यर्थी गिरफ्तार

लखनऊ, 10 मार्च 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित एएमसी सेंटर में अग्निवीर नर्सिंग सहायक भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उसे परीक्षा कक्ष में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभ्यर्थी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी खैर का उटवारा जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर तेज बहादुर की शिकायत पर कैंट थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मिलिट्री इंटेलिजेंस की सतर्कता से खुलासा

एसटीएफ के मुताबिक रविवार को परीक्षा के दौरान प्रवीण बार-बार अपनी जेब में हाथ डाल रहा था, जिससे केंद्र में तैनात मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को शक हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई, तो पैंट की जेब से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई। इसके बाद एसटीएफ ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

केंद्र के बाहर मौजूद आरोपी का साथी फरार

पूछताछ में प्रवीण ने स्वीकार किया कि वह ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कर रहा था। उसका एक साथी केंद्र के बाहर खड़ा होकर उसे उत्तर बता रहा था। हालांकि, प्रवीण ने साथी की पहचान बताने से इनकार कर दिया। एसटीएफ की टीम केंद्र के बाहर पहुंची, तो आरोपी का साथी फरार हो चुका था। एसटीएफ और पुलिस अब प्रवीण के नेटवर्क की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह किसी बड़े संगठित नकल गिरोह का हिस्सा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button