Maharashtra

महाराष्ट्र में भीषण सड़क दुर्घटना,  गन्ने से लदा ट्रक पलटा, हादसे में 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

छत्रपति संभाजीनगर, 10 मार्च 2025

महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए, जब सोमवार को यहां कन्नड़ पिशोर मार्ग पर गन्ना ले जा रहे एक ट्रक पलट गया। उन्होंने बताया कि यह हादसा पिशोर घाट सेक्शन में सुबह करीब 2.30 बजे हुआ जब ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था। हादसे के वक्त ट्रक में कुल 17 मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रहे ट्रक पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा, जिससे ट्रक पलट गया और मजदूर गन्ने के ढेर के नीचे फंस गए।

कन्नड़ शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “गन्ने से भरा ट्रक कन्नड़-पिशोर घाट क्षेत्र से गुजर रहा था और गन्ना मजदूर उस पर सवार थे। यह ट्रक घाट क्षेत्र में तड़के करीब ढाई बजे पलट गया।” सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि चार मजदूर गन्ने के ढेर के नीचे मृत पाए गए और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान किसन राठौड़ (30), मनोज चव्हाण (23), मिथुन चव्हाण (26), विनोद चव्हाण (28), कृष्णा राठौड़ (30) और ज्ञानेश्वर चव्हाण (36) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक कन्नड़ के सतकुंड गांव और अन्य आस-पास के इलाकों के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि अन्य 11 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें यहां के एक सरकारी अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button